जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू को ED ने लिया रिमांड पर
रायपुर : छग DMF घोटाला मामला में ED की कार्रवाई जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू को ED ने लिया रिमांड पर कोर्ट ने रानू साहू को 22 अक्टूबर तक ED रिमांड पर सौंपा रोजाना सुबह 10 से 5 बजे तक ED रानू साहू से कर सकेगी पूछताछ ED ने बीते दिनों DMF घोटाला में माया वारियर को किया था गिरफ्तार
-
निलंबित IAS रानू साहू का रिमांड: छत्तीसगढ़ के निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू को ED ने रिमांड पर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 22 अक्टूबर तक ED की हिरासत में सौंपा है, जहां ED रोजाना सुबह 10 से 5 बजे तक उनसे पूछताछ कर सकेगी
-
माया वारियर की गिरफ्तारी: हाल ही में DMF घोटाले में माया वारियर को गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी इस मामले में ED की पहली कार्रवाई है, जो पिछले साल से चल रही जांच का हिस्सा है
-
घोटाले का विवरण: ED के अनुसार, रानू साहू के कार्यकाल के दौरान DMF में कई अनियमितताएं हुईं, जिसमें उन्होंने ठेकेदारों से भारी कमीशन प्राप्त किया। माया वारियर भी इसी संदर्भ में संदिग्ध मानी जा रही हैं
