Check Webstories
Sharadiya Navratri 2024 : राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव सहित पूरे देश में कल से शारदीय नवरात्र की शुरू होने वाली है जिनकी तैयारी लगभग पूरी जोरो पर, देवी मंदिरों में कल से लगेगी भक्तों की भीड़… देवी मंदिरों में नवरात्र को लेकर तैयारी की जा रही है, राजनांदगांव में शारदीय नवरात्र की तैयारी जोरों पर है।
शहर और ग्रामीण अंचल के देवी मंदिरों में सफाई और सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है। नवरात्र का पर्व कल 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसके लिए भक्तों की तैयारी और पूजा-पाठ की खरीदारी भी शुरू हो गई है…शहर के चौक इलाके में पूजन सामग्रियों की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है…
Sharadiya Navratri 2024
जानकारों ने बताया कि कलश स्थापना से पहले स्नान करना चाहिए, मस्तक पर तिलक करना चाहिए और जौ बोकर कलश स्थापित करना चाहिए। कलश में जल भरकर हल्दी, दूब, और अक्षत डालने के बाद उसे लाल वस्त्र से लपेटा जाना चाहिए…
वही राजनांदगांव में कल से मां दुर्गा विराजने वाली है इसको लेकर शहर में तैयारी पूरी हो चुकी है मंडी संघ द्वारा गंज मंडी में मां वैष्णो देवी झांकी बनाया जा रहा है जो एकदम मनोरम दृश्य दिखाई देंने वाला है जिसको बनाने के लिए कारीगर कोलकाता से पहुंचे हैं
India-Bangladesh T20 Match : इंडिया टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पहुंचे ग्वालियर…वीडियो वायरलजो 1 महीने में तैयार किया गया है, जिसे देखकर लोग प्रश्नुचित हो जाएंगे, समिति का कहना है यह लगभग तीसरा चौथा वर्ष है इसमें विभिन्न संगठनों का सहयोग है जैसे अटरिया, हमाल, रेजा, मुंशी का सहयोग दिया…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
See also Shardiya Navratri 2024 : नवरात्र के अवसर पर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर