Check Webstories
भोपाल : सड़क पर पिटने वाले पार्षद ने अब बताया अपनी ही जान को खतरा पार्षद अरविंद वर्मा ने कहा – ये मेरे खिलाफ सोची समझी साज़िश
मैं गुमटी माफिया के कृत्यों से बहुत आहत हुआ हूं-पार्षद जिन्होंने मेरे ऊपर हमला किया है, आज उनके खिलाफ चुनाभट्टी थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है-पार्षद
मुझे प्रशासन एवं अपनी भारतीय जनता पार्टी पर पूर्ण भरोसा है-पार्षदमैं इंजीनियर अरविंद कुमार वर्मा, मैने SATI Vidisha से इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है
मैं वार्ड क्रमांक 48 से पार्षद हूं और अनुसूचित जाति वर्ग से आता हूं।मैं अपने परिवार में पहला इंजीनियर हूं, मैं मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत था और नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का मेरा निर्णय इसलिए था
क्योंकि, मैं भारतीय जनता पार्टी एवं आरएसएस की रीति नीति से बचपन से ही प्रभावित रहा हूं एवं पार्षद बनने से पहले ही मैने यह सोच लिया था कि अपने वार्ड को आदर्श एवं गुमठी मुक्त वार्ड बनाऊंगा।
मैं गुमटी माफिया के कृत्यों से बहुत आहत हुआ हूं।मैंने पार्षद बनते से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चालू कर दी थी जिसके कारण मुझे बुलडोजर पार्षद का नाम दिया गया था
Haryana Assembly Elections : राहुल-प्रियंका गांधी का हरियाणा में चुनावी रथ यात्रा आज
और मेरे इस कार्य को मेरे वार्ड एवं भोपाल के सभी लोगों ने सराहना की थी परंतु में हार नहीं मानूंगा।इन सभी माफिया के लोगों के खिलाफ, जिन्होंने मेरे ऊपर हमला किया है, आज उनके खिलाफ चुनाभट्टी थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।
मुझे प्रशासन एवं अपनी भारतीय जनता पार्टी पर पूर्ण भरोसा है। मैं इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करता रहूंगा और मैं डरूंगा नहीं। आज सोशल मीडिया वह पूर्णतः एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है।
राहुल मीना, विक्रम मीणा एवं पारस मीणा यह तीनों गुमठी माफिया और आदतन अपराधी हैं। इन तीनों के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 70 – 80 प्रकरण दर्ज हैं।
इनका सबसे छोटा भाई राहुल मीणा रेप केस में भोपाल जेल में बंद है।मेरे चुनाव के दौरान वार्ड 48 की जनता से वादा किया था की अपने वार्ड को अतिक्रमण एवं गुमठी मुक्त वार्ड बनाऊंगा।
मैं जब से पार्षद बना हूं, तभी से मैंने गुमठी विरोधी मुहिम छेड़ी हुई है और इसी के चलते तीनों अपराधियों ने मेरे विरुद्ध षड्यंत्र पूर्वक अपने परिवार की महिलाओं के द्वारा यह कृत्य करवाया है।
Haryana Assembly Elections : राहुल-प्रियंका गांधी का हरियाणा में चुनावी रथ यात्रा आज
जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं, उनमें पारस मीणा की पत्नी बोल रही है कि मैं तेरे ऊपर 376 का प्रकरण भी दर्ज करवाऊंगी। मेरी जान को खतरा है, मैं और मेरा पूरा परिवार सदमे में है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.