Check Webstories
Dausa Rajasthan News : दौसा : प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कब्र से निकाला मृतक रफीक खान का शव ,कब्रिस्तान में मौके पर हुआ मेडिकल टीम भी मौजूद पोस्टमार्टम ,
दौसा में एक बार फिर जिले का मशहूर लवाण की नफीसा कांड की याद दिला दी है। करीब 24 साल पहले लवाण में एक महिला की हत्या के मामले को लेकर डेड बॉडी को कब्र से निकाला गया था।
उसके बाद करीब 5 साल पहले किला सागर निवासी एक व्यक्ति की डेड बॉडी को कब्र से बाहर निकाला गया था। उसके बाद 15 अगस्त रफीक खान की हुई मौत के बाद ठीक-45 दिन बाद उसकी डेड बॉडी को बाहर कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया है।
मृतक रफीक खान की दो बेटी साजना और रुखसाना ने दौसा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसके पिता को उसके भाई और भाभी ने जहर देकर मारा है।
Dausa Rajasthan News
और बिना पोस्टमार्टम कराये ही धफ़नाया दिया। उसी के जांच के लिए आज शनिवार को दौसा के शाहजमाल की दरगाह में स्थित कब्रिस्तान में मौके पर तहसीलदार और कोतवाली थाना पुलिस की मौजूदगी में मौके पर मेडिकल बोर्ड को बुलाकर मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कब्र से डेड बॉडी को बाहर निकाल कर मौके पर पोस्टमार्टम कर पुनः मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दफनाया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि मृतक की बेटियों ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया कि उसके पिता रफीक खान निवासी बसवा हल निवासी मुर्शीदनगर सिंगवाड़ा रोड की मौत जहर देने से हुई है और बिना पोस्टमार्टम के शव को दफना दिया गया था उसे के आधार पर आज डेड बॉडी को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है। जैसे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आयेगी वैसे ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। Amethi Train Accident : ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौतDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.