Check Webstories
Train Cancel : बिलासपुर : बिलासपुर जोन की 9 ट्रेनों को फिर किया गया रद्द भाटापारा–हथबंध सेक्शन में होना है विकास कार्य 26 से 29 सितंबर तक परिचालन होगा प्रभावित 2 ट्रेनों को किया गया रेशेड्यूल, 1 शॉर्ट टर्मिनेट मेमू और पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
रद्द होने वाली गाडियां:-*
1) दिनांक 26 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 26 एवं 29 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 27 को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 27 को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 28 को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 28 को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 29 को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 29 को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 29 को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां –
1) दिनांक 26 सितंबर’ 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।
2) दिनांक 26 सितंबर’ 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां –
1) दिनांक 29 सितंबर’ 2024 को गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.