
Basti UP News : आज एक ऐसा जालसाज धराया, जिसके कारनामे आप सुन लेंगे तो दंग रह जाएंगे
Basti UP News : बस्ती यूपी : आपने बहुत से नटवरलालों के किस्से कहानियां सुनी होंगी, लेकिन यूपी के बस्ती में एक ऐसा जालसाज धराया है जिसके कारनामे आप सुन लेंगे तो दंग रह जाएंगे
क्योंकि इस नटवरलाल ने मुथुट फिनकोप गोल्ड लोन जैसी कंपनी को ऐसा चूना लगाया है कि पूछिये ही मत, इस जालसाज ने असली की जगह नकली सोना गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दे दिया।
इसके कारनामे का खुलासा तब हुआ जब ऑडिट टीम बैक की शाखा पर आई और जैसे ही उसने ये पाया कि बैंक में जो सोना पड़ा है वह नकली है तो बैंक में हड़कंप मच गया और कम्पनी के हाथ पांव फूल गए।
फ्रॉड होने के बाद इसकी शिकायत बैंक के लोगो ने पुलिस को दी जिसके बाद कार्यवाही के बाद आज ये नटवरलाल पुलिस की गिरफ्त में है।
पूरा ममामला मुथुट फिनकोप गोल्ड लोन कंपनी से जुड़ा है जहाँ बैंक में तैनात तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ने कम्पनी की आंखों में झोंकते हुए असली की जगह नकली सोना गिरवी रखकर करोड़ रुपये से अधिक का लोन बाँट दिया।
आरोप है कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक जयशंकर ने अपने ही बैंक कर्मियों की मिलीभगत से 1.06 करोड़ रुपये का लोन दे दिया था।
Basti UP News
जिसके बाद कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोतवाली बस्ती में ब्रांच मैनेजर सहित पांच स्टाफ और 29 ग्राहकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक मुथुट फिनकोप के क्षेत्रीय प्रबंधक निहाल अब्बास ने 12 मई को दी गई तहरीर में बताया था कि नवंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 के बीच शाखा प्रबंधक जयशंकर और कर्मचारियों की मिलीभगत से नकली सोना
गिरवी रखकर एक करोड़ छह लाख चौरानवे हजार 964 रुपये लोन दिया गया। इस मामले की जानकारी होने पर दिल्ली से आई बैंक की ऑडिट टीम ने जांच की। जांच के दौरान गिरवी रखा गया सोना नकली निकला।
ग्राहकों से संपर्क किया गया लेकिन वह शाखा में नहीं आए। इसके चलते कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर पर कुल 35 लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज किया था।
PM Shri Air Ambulance Scheme : आज बैतूल से पहली बार एक मरीज को किया जाएगा हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट
सीओ ने बताया की 11 मई 2024 को कोतवाली में धारा 409, 420, 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, आरोप था की शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से
नकली सोना रख कर एक करोड़ से ज्यादा गबन किया गया था, मुख्य अभियुक्त को अरेस्ट किया गया है, रिमांड पर लेकर विवेचना की जा रही है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.