Check Webstories
MP Gwalior Vegetable Rate
ग्वालियर, भूपेन्द्र भदौरिया MP Gwalior Vegetable Rate : ग्वालियर : ग्वालियर दिन प्रतिदिन बढ़ते सब्जी के दामों ने लोगों की थाली का मानव स्वाद ही छीन लिया हो हालत यह है कि कोई भी सब्जी सो रुपए किलो से कम का भाव नही है, और यही कारण है कि जो ग्राहक है Sukma Breaking : 3 लोगों का अपहरण कर ले गए थे नक्सली, 1 की हत्या कर बाकी 2 लोगो को मारपीट के भगाया MP Gwalior Vegetable Rate : वह बहुत कम संख्या में सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं जो ग्राहक अगर सब्जी लेने जाते भी हैं तो उन्हें कहीं ना कहीं यह सूचना पढ़ रहा है की इतनी महंगी सब्जी को आखिर खरीद कैसे जाए। सब्जी के बढ़ते भाव को लेकर दुकानदार भी काफी परेशान है जो दुकानदार है उनका कहना है कि पहले जो ग्राहक मंडी में आया करते थे उनमें काफी कमी आई है और जो ग्राहक सब्जी को एक किलो ले जाते थे आज वही ग्राहक सब्जी को 500 ग्राम या ढाई सौ ग्राम पर आकर टिक गए हैंMP Gwalior Vegetable Rate
इसका यह भी कारण है कि जो लोकल स्तर पर सब्जियां होती थी वह सब्जी बारिश के चलते खराब हो गई है और अब जो सब्जियां हैं नासिक इंदौर और आगरा से आती है इसके चलते सब्जियों के जुबान है Patwari Union Strike : तहसीलदार और नायब तहसीलदार की हड़ताल, पटवारी संघ पहले से ही हैं मैदान में वह आसमान छू रहे हैं अगर यही सब्जियां लोकल स्तर पर अगर हो जाती है तो भाव बहुत कम रहते हैं, दूसरा यह भी कारण है कि जो बड़े-बड़े व्यापारी हैं उन्होंने कहीं ना कहीं सब्जियों का स्टॉक भी कर लिया है जिसके चलते भी हर सब्जी के जो भाव है वह बड़े हुए हैं। सब्जी के भाव हरी धनियां,200 रुपए किलो मिर्ची 100 रुपए किलो टमाटर 100 रुपए किलो शिमला मिर्च 120 रुपए किलो गोभी 150 रुपए किलो भिंडी 80 रुपए किलो अरबी 80 रुपए किलो प्याज 60 से 80 रुपए किलो आलू 50रुपए किलोDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.