India-Russia Annual Summit : पीएम मोदी रूस दौरे का आज दूसरा दिन….

India-Russia Annual Summit

India-Russia Annual Summit

India-Russia Annual Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस दौरे पर सोमवार शाम 5 बजे मॉस्को पहुंचे। यहां राष्ट्रपति पुतिन ने उनके लिए प्राइवेट डिनर रखा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई। इससे पहले सोमवार शाम मॉस्को में वनुकोवो-2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। इस दौरान रूसी सेना ने भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई।

Trains Canceled : ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी, 12 से 16 जुलाई तक की कई ट्रेनें रद्द

India-Russia Annual Summit : आज मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मोदी आज मॉस्को में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के एक दल को भी संबोधित करेंगे।क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि आज दोपहर में राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच बैठक शुरू होगी। उन्होंने कहा कि ये एक निजी बातचीत होगी। इसके बाद दोनों नेता ब्रेकफास्ट करेंगे। आज PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात के दौरान कई आर्थिक घोषणाएं हो सकती हैं।

रूस और भारत के बीच नए ट्रेड रूट को लेकर डील फाइनल हो सकती है। दोनों देश आपसी व्यापार को बढ़ाने के लिए नए अग्रीमेंट पर साइन कर सकते हैं। ये ट्रेड रूट भारत को ईरान के चाबहार पोर्ट के जरिए सेंट्रल एशिया से होते हुए रूस तक कनेक्ट करेगा।

CM Jandarshan : 11 जुलाई को होने वाला सीएम जनदर्शन हुआ स्थगित

भारत रूस के बीच नए रक्षा समझौतों पर सहमति बन सकती है। भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का बड़ा हिस्सा आज भी रूस से आता है। दोनों देश भारत में भी ज्वाइंट वेंचर्स के जरिए हथियारों और उपकरणों के उत्पादन के लिए काम कर रहे हैं।

See also  Rain alert : देश के 23 राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट....

यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत द्वारा रूस से होने वाले कच्चे तेल के आयात में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। रूस पर लगे पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बाद रूस ने कच्चे तेल के दाम घटा दिए थे। प्रतिबंधों के बावजूद भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखा।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया। वाराणसी में फैशन शो में शामिल हुए एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनन