Check Webstories
ED Raid In Bagbahra
महासमुंद – छत्तीसगढ़ ED Raid In Bagbahra : बागबाहरा में ईडी की टीम ने दी दबिश…कस्टम मिलिंग के मामले को लेकर हुई है राइस मिलर्स के घर ईडी की दबिश…सुबह 7 बजे से बागबाहरा में ईडी की टीम ने राइस मिलर मनोज अग्रवाल के घर में दबिश… Modi 3.0 swearing in ceremony : मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह पर एमपी में मनेगा जश्न…आतिशबाजी के साथ बटेंगी मिठाइयां ED Raid In Bagbahra : राइस मिलर मनोज अग्रवाल के घर 17 घंटे चली ईडी की कार्रवाई… सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक चली कार्यवाही , ईडी की टीम ने मनोज अग्रवाल के राइस मिल एवं पूरे घर को भी खंगाला है । कार्रवाई के दौरान घर में काम करने वाले वर्करों को भी रात 9 घर जाने के लिए छोड़ा गया ।ED Raid In Bagbahra
राइस मिल एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष है मनोज अग्रवाल…बता दें कि, पिछले दिनों मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी गिरफ्तार हुए थे ।ईडी की टीम ने रेड मारी थी , जिसमें कई सबूत सहित डिजिटल दस्तावेज भी मिले थे । PTET Exam 2024 : पीटीईटी की परीक्षा कल, 16980 अभ्यर्थी है पंजीकृत…बनाए गए 38 सेंटर…. ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है ।आने वाले दिनों में राइस मिल एसोसियेशन के और भी सदस्य एवम अफसर भी ईडी की गिरफ्त में आ सकते है ।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.