Mission Maryada campaign : पुलिस अधीक्षक ने नेतृृत्व में केदारनाथ में ” मिशन मर्यादा” अभियान

Mission Maryada campaign

Mission Maryada campaign

 सत्यपाल नेगी ,रूद्रप्रयाग

Mission Maryada campaign : विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ के कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुँच रहे हैं। धाम में पहुँच रहे श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु पुलिस व जिला प्रशासन की टीम केदारनाथ धाम में मौजूद हैं।

Mission Maryada campaign
Mission Maryada campaign

ATM Fire : भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में लगी आग, लाखों रुपए जलकर राख

Mission Maryada campaign : पुलिस अधीक्षक डाॅ.विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि धाम की धार्मिक मर्यादा का विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि धाम पहुंचने के लिए हैली सेवा हेतु अधिकृत प्लेटफार्म पर ही संपर्क करें। किसी भी तरह की जालसाजी से बचने के लिए अलर्ट रहें तथा सुखद यात्रा का अनुभव लेकर लौटें।

Mahadev Satta App Case : महादेव सट्टा एप मामले में बड़ा खुलासा….देखें वीडियो

वहीं,आज पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे के नेतृत्व में पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान धाम परिसर में नशा कर रहे व्यक्तियों की धरपकड़ करते हुए उनपर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयेपुलिस अधीक्षक द्वारा धाम में देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं से उनकी कुशलक्षेम जानकर उनके यात्रा सम्बन्धी अनुभव भी जाने गये।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  Uttarakhand News : समापन की ओर चारधाम यात्रा.....

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: