MP Sagar News : ना रोने से वोट मिलता है ना पावं पड़ने से, जनता सब समझ चुकी है...किसने कहां ऐसा...
सागर मध्यप्रदेश
राकेश यादव
MP Sagar News : सागर : लोकसभा का चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं कांग्रेस हो या बीजेपी जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद ले रही है तो वहीं दमोह लोकसभा सीट से भाजपा ने राहुल लोधी को प्रत्याशी बनाया है
MP Sagar News : तो कांग्रेस ने भी बंडा से पूर्व विधायक तरबर सिंह लोधी को दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया है विगत कुछ दिन पहले दमोह में एक जनसभा को संबोधित करने प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे थे जहां पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तरबर सिंह लोधी का नामांकन दाखिल करवाया था
उसी को लेकर मंच पर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी जनता के बीच मंच पर ही प्रदेश अध्यक्ष के सामने रोने लगे जिसको लेकर रहली विधानसभा से पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ना रोने से वोट मिलती है ना पांव से पड़ने से जनता की कौन सेवा करता है मैंने अपने जीवन में कभी मंच से रोया नहीं है
मैं बुजुर्गों का सदा ही सम्मान करता हूं यह बात पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने ही क्षेत्र के छिरारी में पहुंचे जहां पर छिरारी की दीक्षा साहू ने जलसेना नेवी में अपना स्थान प्राप्त किया है उसे बिटिया को बधाई देने पूर्व मंत्री भार्गव छिरारी पहुंचे थे
और अब दीक्षा साहू वायु सेना में अब देश की सेवा करेगी इस दौरान पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव द्वारा मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया गया है उन्होंने दमोह लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के मंच पर रोने को लेकर पलट बार किया है।
