Kota Etawah news : चौराहे पर फायरिंग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
राजेन्द्र जैन
Kota Etawah news : इटावा : इटावा में मुख्य चौराहे पर फायरिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार करने में इटावा पुलिस व कोटा जिला विशेष पुलिस टीम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि 30 मार्च को रात्रि में सत्यनारायण उर्फ अखिलेश गुर्जर निवासी इटावा पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायर किया था।
Kota Etawah news : जिससे अखिलेश व वहा बस इंतजार कर रहे हेमंत शर्मा के पैर में गोली लग गई थी। इस मामले में इटावा थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जिसमे कोटा जिला विशेष टीम इंचार्ज कैलाश यादव की टीम व इटावा पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव मीना निवासी इटावा, कोशल मीना निवासी अयाना , रोहित मीना निवासी ताथेड को कोटा से गिरफ्तार किया।
सत्यनारायण गुर्जर व आरोपियों के बीच फेसबुक पर कमेंट के बाद पिछले 2 वर्ष से आपसी पुरानी रंजिश चल रही थी। होली पर भी आपस में कहासुनी हुई थी जिसको लेकर इन्होंने हमला किया इटावा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
