Namo Rally In Lucknow : 10 सीटों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नमो रैली
Namo Rally In Lucknow :लखनऊ – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में तीसरे फ़ेज़ के चुनाव के तहत आने वाली 10 लोकसभा सीटों के सभी बूथों पर नमो ऐप के माध्यम से होने वाली डिजिटल नमो रैली को संबोधित करेंगे।
Namo Rally In Lucknow :इस अवसर पर वह कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे। प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि तीसरे चरण में संभल, बदायूँ, बरेली, आँवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी में 7 मई को मतदान होंगे।
इन सभी लोकसभा सीटों के 22,648 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमों ऐप के माध्यम से 3 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे। नमो रैली में बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रभारियों को प्रधानमंत्री जी संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश, क्षेत्र और ज़िले के पदाधिकारी भी अपने बूथों पर जाकर इस नमो रैली में जुड़ेंगे। बताया कि कुछ बूथ अध्यक्षों से प्रधानमंत्री जी स्वयं बात भी करेंगे और पार्टी की गतिविधियों की जानकारी भी लेंगे।
