IND vs NZ U19
IND vs NZ U19: नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के संतुलित प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर ग्रुप चरण का शानदार समापन किया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने दबदबा बनाते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सुपर सिक्स चरण में जगह पक्की कर ली।
IND vs NZ U19: बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका और करीब एक घंटे की देरी के बाद टॉस हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआत में मैच 47-47 ओवर का तय हुआ था, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बारिश दोबारा आई और अंततः मुकाबले को 37-37 ओवर का कर दिया गया। न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से आरएस अंबरीश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि हेनिल पटेल को तीन सफलताएं मिलीं। इसके अलावा खिलान पटेल, मोहम्मद इनान और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड के लिए कैलम सैमसन 37 रन बनाकर नाबाद रहे और सेल्विन संजय ने 28 रन जोड़े।
IND vs NZ U19: संशोधित लक्ष्य 130 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 13.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। कप्तान आयुष म्हात्रे ने आक्रामक अंदाज में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके साथ वैभव सूर्यवंशी ने 40 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन की अहम साझेदारी की। अंत में विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। भारत ने इस तरह अमेरिका और बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप में शीर्ष प्रदर्शन किया।
