CG Crime : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास और मानसिक तनाव ने एक पति को अपनी ही पत्नी का हत्यारा बना दिया। साथ जीनेदृमरने की कसमें खाने वाला पति बीमारी और झाड़फूंक के भ्रम में इस कदर उलझा कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और बच्चों का हवाला देकर खुद मौत से पीछे हट गया।
CG Crime : यह सनसनीखेज वारदात राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरका की है। आरोपी पति रामदिल लंबे समय से पेट और पैर की बीमारी से जूझ रहा था। इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद जब उसे राहत नहीं मिली, तो वह और उसकी पत्नी झाड़फूंक और तांत्रिक क्रियाओं की ओर मुड़ गए। लगातार शारीरिक पीड़ा और मानसिक दबाव के चलते दोनों इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि साथ में आत्महत्या कर लेना ही बेहतर होगा।
CG Crime : पुलिस के मुताबिक, 20 जनवरी 2026 को पति-पत्नी इलाज कराने के बहाने घर से निकले थे। उनके पास जहर की एक शीशी भी थी। लौटते वक्त यह सवाल खड़ा हो गया कि पहले जहर कौन पिएगा। इसी बात पर दोनों के बीच तनाव बढ़ा और इसी दौरान रामदिल ने अचानक पत्नी पर हमला कर दिया। उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।
CG Crime : हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी जान देने का विचार किया, लेकिन बच्चों का ख्याल आते ही वह पीछे हट गया। इसके बाद उसने पत्नी के शव को पास ही एक गन्ने के खेत में फेंक दिया और घर लौट आया। करीब दो दिनों तक यह मामला दबा रहा। बाद में आरोपी ने अपने छोटे भाई को पूरी सच्चाई बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
CG Crime : राजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेत से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाना बताया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने किसी तरह का पछतावा भी नहीं जताया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
