Gold Silver Price
Gold Silver Price: नई दिल्ली। चांदी की कीमतों ने पिछले कुछ महीनों में अभूतपूर्व तेजी दर्ज की है। पिछले 30-35 दिनों में करीब 1 लाख रुपये प्रति किलो का उछाल और उसके बाद कुछ ही दिनों में 40 हजार रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी ने बाजार को हैरान कर दिया है। वैश्विक स्तर पर आपूर्ति की कमी, खदानों से कम उत्पादन और सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा अन्य उद्योगों में बढ़ती मांग के कारण चांदी के दाम लगातार नए कीर्तिमान बना रहे हैं।
Gold Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में 23 जनवरी को चांदी पहली बार $100 प्रति औंस के स्तर को पार कर $100.29 तक पहुंच गई। भारत में भी इसका असर दिखा और 24 जनवरी को सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 3,40,010 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। दिल्ली-मुंबई में यही भाव रहा, जबकि चेन्नई में 3,45,100 रुपये और हैदराबाद में इससे अधिक देखा गया। अहमदाबाद व वडोदरा में भी भाव 3,40,100 रुपये प्रति किलो के आसपास रहे।
Gold Silver Price: सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक साल पहले 24 जनवरी 2025 को चांदी महज 84,792 रुपये प्रति किलो थी। अब यह 3,40,000 रुपये के पार पहुंच चुकी है यानी एक साल में करीब 4 गुना (301%) की बढ़ोतरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वाइट हाउस वापसी के बाद से चांदी में 225% का उछाल आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी जारी रह सकती है।
Gold Silver Price: 24 जनवरी, शनिवार भाव
देशभर में चांदी की कीमतों ने इतिहास रच दिया। सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 3,40,010 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। दिल्ली और मुंबई में भी लगभग इसी स्तर पर कीमतें बनी रहीं। चेन्नई में चांदी 3,45,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि हैदराबाद में इससे भी अधिक भाव देखने को मिला। वहीं अहमदाबाद और वडोदरा में चांदी करीब 3,40,100 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार करती रही।
Gold Silver Price: सोने का भाव
इस सप्ताह सोने की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार, 16 जनवरी को सोना 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार, 23 जनवरी को इसका बंद भाव बढ़कर 1,56,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इस तरह महज एक सप्ताह में सोने की वायदा कीमत में 13,520 रुपये प्रति 10 ग्राम की उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली, जो निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।
