CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसान आत्महत्या के एक गंभीर मामले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। महिला मनपुर-अवागढ़ क्षेत्र के किसान यशवंत साहू की आत्महत्या की जांच के लिए कांग्रेस ने 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
CG News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर गठित इस समिति की जिम्मेदारी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करना है। समिति के संयोजक इंद्रशाह मंडावी को बनाया गया है। समिति पीड़ित किसान के परिजनों से मुलाकात कर आत्महत्या के कारणों, प्रशासनिक भूमिका और जमीनी हालात की पड़ताल करेगी।
CG News : कांग्रेस का कहना है कि किसानों से जुड़े इस संवेदनशील मामले में सच्चाई सामने लाना जरूरी है। समिति अपनी विस्तृत जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।

