Border 2
Border 2: नई दिल्ली। सनी देओल स्टारर वार ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 कल यानी 23 जनवरी 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई। यह 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो भारतीय सैनिकों का किरदार निभा रहे हैं। निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और प्रोडक्शन भूषण कुमार, जेपी दत्ता व अन्य ने संभाला है।
Border 2: हालांकि बड़ी खबर यह है कि फिल्म मिडिल ईस्ट के छह देशों बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में रिलीज नहीं हो रही। वजह फिल्म में पाकिस्तान की कथित नकारात्मक छवि और एंटी-पाकिस्तान भावना को बताया जा रहा है। इन देशों के सेंसर बोर्ड ने मंजूरी नहीं दी।
Border 2: यह स्थिति नई नहीं है; हाल ही में रणवीर सिंह की धुरंधर भी इन्हीं कारणों से गल्फ में नहीं रिलीज हुई थी। फिर भी बॉर्डर 2 की भारत में एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही। अनुमान है कि पहले दिन 32-35 करोड़ का कलेक्शन हो सकता है, जो सनी देओल की गदर 2 के बाद उनकी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग होगी। फिल्म में पैट्रियॉटिज्म और एक्शन का भरपूर डोज है, जिससे दर्शकों में भारी उत्साह दिख रहा है।
