CG Breaking
Raipur Police Commissionerate notification issued: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर पुलिस कमिश्नर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजधानी रायपुर में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो जाएगा। इसके लिए रायपुर जिले को दो हिस्सों में बांटा गया है। एक शहर और दूसरा ग्रामीण। रायपुर शहर के 21 थाने पुलिस कमिश्नरेट में शामिल होंगे। इसमें विधानसभा थाना, माना थाना, राखी थाना ये सभी ग्रामीण में होंगे।
Raipur Police Commissionerate notification issued: बता दें कि, राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में हुए मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान CM साय ने रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की घोषणा की थी, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से कई अधिकार जो पहले जिला प्रशासन के पास थे, वे सीधे पुलिस कमिश्नर को ट्रांसफर हो जाएंगे। सरकार का तर्क है कि इसका मकसद क्राइम कंट्रोल, भीड़ मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट और इमरजेंसी में तुरंत फैसले लेना सुनिश्चित करना है।
Raipur Police Commissionerate notification issued: हालांकि, कहा जा रहा है कि आर्म्स लाइसेंस और एक्साइज से जुड़े अधिकारों को इस सिस्टम से बाहर रखा गया है। नए पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत विरोध-प्रदर्शन, जुलूस, पब्लिक इवेंट और सुरक्षा से जुड़े मामलों में फैसले लेने की प्रक्रिया ज्यादा असरदार और तेज होने की उम्मीद है। इससे पुलिस को किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में सीधे एक्शन लेने में मदद मिलेगी और एडमिनिस्ट्रेटिव देरी कम होगी।
