Google in IPL 2026: नई दिल्ली। आईपीएल 2026 से पहले BCCI के लिए खुशखबरी आई है। ऑनलाइन गेमिंग पर हालिया बैन के बाद जहां बोर्ड को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था, वहीं अब गूगल की एंट्री ने बोर्ड की आर्थिक तस्वीर बदल दी है। गूगल की एआई सर्विस ‘गेमिनी’ अब अगले तीन सीजन तक आईपीएल का हिस्सा बनेगी और यह पार्टनरशिप BCCI के लिए करोड़ों रुपये की कमाई सुनिश्चित करेगी।
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के हटने से BCCI को नुकसान
भारत सरकार के नए कानून लागू होने के बाद ड्रीम 11, माय 11 सर्कल जैसी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने आईपीएल से दूरी बना ली। इन कंपनियों के हटने से बोर्ड को हर सीजन होने वाली भारी कमाई में कमी आई। आईपीएल जैसे बड़े मंच पर ऑनलाइन गेमिंग पार्टनरशिप BCCI की आय का अहम हिस्सा थी।
गूगल की एंट्री से खुलेंगे कमाई के नए रास्ते
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल की AI सर्विस ‘गेमिनी’ अब आईपीएल से जुड़ने जा रही है। यह डील अगले तीन सीजन तक लागू होगी और इसके जरिए BCCI को एक ही सीजन में करोड़ों रुपये की कमाई होने की संभावना है। गूगल की यह एंट्री क्रिकेट में AI के बढ़ते प्रभाव और मार्केटिंग क्षमता को दिखाती है।
पहले भी हो चुकी हैं AI पार्टनरशिप
क्रिकेट में AI कंपनियों की एंट्री नई नहीं है। इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में चैट GPT ने BCCI के साथ दो साल की पार्टनरशिप की थी, जिसकी कुल कीमत करीब 16 करोड़ रुपये थी। यह स्पष्ट करता है कि AI और टेक कंपनियां अब क्रिकेट को बड़े मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में देख रही हैं।
स्पॉन्सरशिप में बड़े बदलाव
ड्रीम 11 के हटने के बाद टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप को लेकर चर्चा रही। कई बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई, लेकिन अंततः अपोलो टायर्स ने 554 करोड़ रुपये में यह डील हासिल की। गूगल की एंट्री से BCCI की कमाई को और मजबूती मिलने की उम्मीद है और आईपीएल का आर्थिक मॉडल और मजबूत होगा।
