Aircraft Crashed in Prayagraj: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सिविल लाइंस क्षेत्र में केपी कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। मेडिकल चौराहे के पास तालाब में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखते हुए विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Aircraft Crashed in Prayagraj: जानकारी के अनुसार, मेडिकल चौराहे के पास तालाब में ये ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। इस विमान की आवाज इतनी तेज थी की लोगो में हड़कंप मच गया। और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस तालाब में विमान क्रैश हुआ वो ज्यादा गहरा नहीं था, लेकिन उसमें भारी जलकुंभ उगी हुई थी। जिसके चलते बचाव कार्य में थोङी मुश्किल हो गई।
Aircraft Crashed in Prayagraj: मौके पर मौजूद लोगों ने बिना देरी किए बचाव कार्य में जुट गए, और विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकला। सब से राहत की बात ये रही दोनों पायलटों को किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है।
Aircraft Crashed in Prayagraj: घटना की सूचना मिलते ही सेना के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
