MP Weather
MP Weather : भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर अभी भी जारी है, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे से राहत मिली है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा, जबकि भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में केवल मध्यम कोहरा छाया रहा। राज्य के उत्तरी हिस्सों को बर्फीली हवाओं ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
MP Weather : आज सबसे ठंडे स्थान रहे – ग्वालियर में 6.5 डिग्री, कटनी के करौंदी में 4.7 डिग्री, सतना में 5.3 डिग्री और नौगांव में 5.5 डिग्री। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री, खजुराहो 6 डिग्री, दतिया 6.2 डिग्री, मंडला-राजगढ़ 6.4 डिग्री और रीवा में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा, इंदौर 9.5 डिग्री, उज्जैन 11 डिग्री और जबलपुर में 9.5 डिग्री दर्ज हुआ। बड़े शहरों में ठंड कुछ कम महसूस हुई, लेकिन उत्तरी और विंध्य क्षेत्रों में ठंड से कंपकंपी जारी है।
MP Weather : मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से मध्य प्रदेश में नया मौसम सिस्टम सक्रिय होगा। यह सिस्टम अगले एक-दो दिन में और मजबूत होगा, जिसके बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी या ओस जैसी ठंडी वर्षा (मावठा) की संभावना है। फिलहाल शुष्क मौसम बरकरार रहेगा, लेकिन ठंड से पूरी राहत नहीं मिलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
