Pilot Detained Vancouver: एयरपोर्ट पर नशे की हालत में Air India का पायलट गिरफ्तार, वैंकूवर-दिल्ली फ्लाइट दो घंटे लेट
Pilot Detained Vancouver: वैंकूवर/नई दिल्ली: कनाडा के वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के एक पायलट को नशे की हालत में पाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया, जिसके चलते दिल्ली आने वाली फ्लाइट को भारी देरी का सामना करना पड़ा। यह घटना 23 दिसंबर 2025 की है, जब उड़ान से ठीक पहले पायलट के व्यवहार पर संदेह जताया गया।
Pilot Detained Vancouver: वैंकूवर एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री स्टोर में काम करने वाली एक कर्मचारी ने पायलट के संदिग्ध व्यवहार पर ध्यान दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, शराब की बोतल खरीदते समय पायलट के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। कुछ अपुष्ट जानकारियों में यह भी कहा गया कि पायलट को स्टोर में शराब चखते हुए देखा गया था। कर्मचारी ने तुरंत एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी।
Pilot Detained Vancouver: सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पायलट को विमान के अंदर ट्रैक किया और उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद कनाडाई अधिकारियों द्वारा किए गए ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पायलट के नशे में होने की पुष्टि हुई। सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के चलते उसे तत्काल फ्लाइट से उतार दिया गया।
Pilot Detained Vancouver: पायलट को हटाए जाने के बाद एयरलाइन को वैकल्पिक क्रू की व्यवस्था करनी पड़ी, जिसके कारण वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट करीब दो घंटे की देरी से रवाना हुई। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।
Pilot Detained Vancouver: एअर इंडिया ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को पूरी रिपोर्ट सौंप दी है। पायलट को बाद में दिल्ली लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। विमानन नियमों के अनुसार ड्यूटी से पहले या दौरान शराब का सेवन गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में लाइसेंस निलंबन या रद्द किए जाने की कार्रवाई हो सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
