Thalapathy Vijay : चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ में गिर पड़े थलपति विजय, VIDEO वायरल
चेन्नई। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की चेन्नई वापसी के दौरान एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। विजय रविवार देर रात मलेशिया से लौटे थे, जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘जना नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया था। जैसे ही वह एयरपोर्ट के एग्जिट गेट की ओर बढ़े, फैंस की भारी भीड़ में अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े। सौभाग्यवश इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस इतनी संख्या में इकट्ठा हुए कि सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव पड़ने लगा। भीड़ के बीच विजय का संतुलन बिगड़ने के कारण वह कुछ पलों के लिए गिर पड़े। हालांकि, सुरक्षाकर्मी तुरंत उनके पास पहुंचे और उन्हें संभालकर सुरक्षित रूप से गाड़ी तक पहुंचाया। कुछ ही पलों में स्थिति काबू में आ गई।
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि इस भगदड़ के दौरान विजय के काफिले की एक गाड़ी मामूली दुर्घटना का शिकार हो गई, लेकिन न तो अधिकारियों और न ही विजय की टीम ने इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया। इसके बावजूद, अभिनेता को पूरी तरह सुरक्षित एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया।
थलपति विजय हाल ही में ‘जना नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में अपने फैंस को भावुक करते हुए कहा था कि उन्होंने सिनेमा छोड़ने का फैसला अपने फैंस के लिए किया, जिन्होंने उन्हें हमेशा समर्थन और प्यार दिया। विजय ने तमिलनाडु में इस्तेमाल होने वाले शब्द ‘कोट्टई’ (किला) का जिक्र करते हुए कहा कि उनके फैंस ने उन्हें एक मजबूत गढ़ दिया है।
