UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट परीक्षा
UGC NET Admit Card: नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। लाखों अभ्यर्थी जो असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदन किए हैं, अब एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। पिछले रुझानों के आधार पर, एनटीए आज या 27-28 दिसंबर तक यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 जारी कर सकती है।
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड/जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। पहले ही सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी हो चुकी है, जिसमें परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है।
परीक्षा शेड्यूल और शिफ्ट टाइमिंग
परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दो शिफ्ट में होगी:
पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा 31 दिसंबर, 2, 3, 5, 6 और 7 जनवरी को विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। विषयवार पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
-ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
-“UGC NET December 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
-एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें।
-सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें।
जरूरी दस्तावेज
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी (आधार, पैन, वोटर आईडी आदि) अनिवार्य है। बिना इनके प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश ध्यान से पढ़ें और केवल आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लें। किसी समस्या के लिए एनटीए हेल्पलाइन से संपर्क करें। यह परीक्षा 85 से अधिक विषयों में होती है और असिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए महत्वपूर्ण है। तैयारी पूरी करें और अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






