CG News : दुर्ग। ऑनलाइन खरीदी-बिक्री प्लेटफॉर्म OLX के जरिए मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे एक छात्र के साथ बड़ी ठगी और लूटपाट की वारदात सामने आई है। कुम्हारी थाना क्षेत्र में दो युवक मोबाइल खरीदने के बहाने पहुंचे और मौका मिलते ही छात्र का फोन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
CG News : एम.कॉम छात्र रोहित देवांगन ने अपना मोबाइल बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला था। 5 दिसंबर को एक युवक ने फोन कर मोबाइल खरीदने की बात कही और उसे टाटीबंध पेट्रोल पंप के पास मिलने बुलाया। रोहित अपने दोस्त के साथ तय स्थान पर पहुंचा, जहां दो युवक बाइक पर आए और मोबाइल व उसके बॉक्स को देखकर 22 हजार में सौदा तय किया।
CG News : आरोपियों ने पैसे न होने का बहाना किया और कुम्हारी ATM चलने को कहा। रोहित व उसका दोस्त उनकी बाइक के पीछे बैठ गए। जैसे ही वे टोल प्लाजा के आगे पहुंचे, तभी पीछे से दूसरी बाइक पर आए आरोपी ने मोबाइल झपट लिया और दोनों आरोपी अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए।
CG News : पीड़ित छात्र ने तुरंत कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर CCTV फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
