CG News : पुलिस के 3 जवान नौकरी से किए गए बर्खास्त, शराब सेवन और अनुशासनहीनता बनी वजह
CG News : कवर्धा। ड्यूटी के दौरान शराब सेवन, अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामलों में कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने तीन आरक्षकों को विभाग से बर्खास्त कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि जांच में आरक्षक अनिल मिंज के खिलाफ 334 दिन की अनाधिकृत अनुपस्थिति, 22 पूर्व दंड और कर्तव्यच्युति प्रमाणित हुई।
आरक्षक आदित्य तिवारी बंदी पेशी जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान नशे में सोते मिले और 91 दिन गैरहाजिर रहे। वहीं चालक आरक्षक राजेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नशे की हालत में पकड़े गए। तीनों के निरंतर कदाचार व सुधार न दिखाने की वजह से तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक किया गया है।
