Chhindwara Murder Case Update
Gujarat: नई दिल्ली: गुजरात के नवसारी जिले में गुरुवार रात एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई, जहां देसरा इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने अपने दो मासूम बेटों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला सुनीता शर्मा मानसिक रूप से कुछ दिनों से अत्यधिक परेशान थी और उसने यह कदम कथित तौर पर ‘पूर्वजों की मुक्ति’ के नाम पर उठाया। घटना के बाद पुलिस ने सुनीता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
Gujarat: जानकारी के मुताबिक, सुनीता अपने पति शिवकांत, दो बेटों तथा ससुराल वालों के साथ रहती थी। घटना के समय शिवकांत टायफॉयड के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे और ससुर-सास भी रात में वहीं से लौटकर सो गए थे। देर रात सुनीता ने पूजा-पाठ शुरू किया और इसी दौरान उसने अपने सात और चार साल के बेटों की हत्या कर दी।
Gujarat: इसके बाद उसने अपने ससुर इंद्रपाल पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर बाहर भाग निकले और पड़ोसियों को सूचना दी। पुलिस को कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी सुनीता ने नहीं खोला, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। पुलिस को वह बच्चों के शवों के पास बैठे हुए मिली। मामले की जांच जारी है।
