Stock Market
Share Market: मुंबई: विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 94.73 अंक या 0.11% टूटकर 83,216.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 640 अंक तक लुढ़ककर 82,670.95 तक पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 17.40 अंक या 0.07% गिरकर 25,492.30 अंक पर बंद हुआ।
Share Market: विदेशी मुद्रा बाजार में भी दबाव देखा गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर 88.65 (अनंतिम) पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर की मजबूती ने रुपये पर असर डाला।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर 4.46% टूट गए, क्योंकि सिंगटेल ने कंपनी में 0.8% हिस्सेदारी 10,353 करोड़ रुपये में बेच दी। टेक महिंद्रा, रिलायंस, एचसीएल टेक, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी गिरावट दर्ज की गई। जबकि बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त रही।
Share Market: वैश्विक स्तर पर भी बाजार कमजोर रहे। एशियाई सूचकांक जैसे जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख बना रहा। वहीं, ब्रेंट क्रूड का भाव 1.31% बढ़कर 64.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
