CG News
CG News: दुर्ग। भिलाई के सुपेला स्थित होजरी मार्केट में शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चप्पल और जूते की करीब तीन से चार दुकानों में आग की चपेट में आकर लाखों का नुकसान हुआ है। अनुमान है कि इस हादसे में करीब 3.5 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग की लपटें और घना धुआं आसपास के इलाके में दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
CG News: कुछ देर बाद दुर्ग फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही दुकानों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घनी आबादी वाले इस बाजार में यदि आग समय पर नहीं बुझाई जाती, तो यह अन्य दुकानों तक फैल सकती थी। शुक्र है कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
CG News: व्यापारियों में नाराजगी
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में नगर निगम और प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। व्यापारियों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम यदि समय पर पहुंचती, तो इस हद तक नुकसान नहीं होता। दुकानदार खेमराज चौहान ने बताया कि उनकी पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है और अब उनके पास रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं बचा है।
CG News: आग का कारण वेल्डिंग चिंगारी
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी को माना जा रहा है। टीम सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि हादसे की असली वजह साफ हो सके।
