Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने यूपी CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, धमकी के बाद सुरक्षा पर हुई चर्चा
Mohammed Shami : लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात उस समय हुई है जब शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Mohammed Shami : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर मोहम्मद शमी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, वहीं शमी ने भी सीएम को पुष्पगुच्छ भेंट किया। मुख्यमंत्री ने शमी को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत एक खास तोहफा भी भेंट किया।
योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की गईं। पोस्ट में लिखा गया “भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात हुई।”
Mohammed Shami : धमकी का मामला
बता दें कि कुछ दिनों पहले मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह मेल ‘राजपूत सिंधार’ नाम की आईडी से भेजा गया था, जिसमें लिखा था “हम तुम्हें मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।”
इस संबंध में शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
Mohammed Shami : आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, उनका यह सीजन कुछ खास नहीं रहा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। आज सनराइजर्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है, जहां एक बार फिर शमी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी।
