MP News: इंदौर में होगा "टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव", मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से किया संवाद...
MP News: भोपाल। इंदौर में 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले “टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव” को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज विभिन्न जिलों के उद्योगपतियों से वर्चुअली संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में वॉक-टू-वर्क सुविधा वाले आईटी पार्क विकसित करने, डिजिटल इकोनॉमी मिशन लागू करने और एआई आधारित गतिविधियों को अन्य उद्योगों में बढ़ावा देने को लेकर विचार-विमर्श किया।
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान और भविष्य की तकनीक का आधार आईटी है। औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार करते हुए आईटी सेक्टर में निवेश व गतिविधियों को बढ़ाना समय की आवश्यकता है। इसी दृष्टि से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद पहली सेक्टर आधारित कॉन्क्लेव का आयोजन आईटी पर केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में आईटी इंडस्ट्री का मजबूत आधार मौजूद है और राज्य सरकार इसे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर विस्तारित करने के लिए आवश्यक सहयोग व समर्थन दे रही है।
MP News: मुख्यमंत्री ने जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल और इंदौर के उद्योगपतियों से संवाद किया। जबलपुर के चंद्रेश वीरा (प्रेम संस इंटरप्राइजेस) और अनुराग श्रीखंडे (इंटेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड), ग्वालियर के धर्मेंद्र यादव (स्मार्ट कंट्रोल इंडिया लिमिटेड), अनुराग श्रीवास्तव (आईआईआईटीएम), राजेश खन्ना (एसआरएफ लिमिटेड), मुकुल चतुर्वेदी (सूर्या रोशनी लिमिटेड) और कृष्णकांत चतुर्वेदी (कोमोनिफाय वेंचर प्राइवेट लिमिटेड) से चर्चा की गई।
MP News: भोपाल से मितेश लोकवानी (एचएलबीएस), सारंग वर्मा (एपोंइटी), अभिषेक गुप्ता (वी विन) और इंदौर से संजीव अग्रवाल (इम्पेटस), नरेंद्र सेन (रेकबैंक), धर्मेंद्र जैन (यश टेक्नोलॉजी), शानू मेहता (एमएमसी कन्वर्टर) और आदित्य शास्त्री (डेटा प्योर) के साथ संवाद हुआ।उद्योगपतियों ने आईटी पार्क के विस्तार, दक्ष मानव संसाधन के विकास, शिक्षा व औद्योगिक गतिविधियों के समन्वय और स्टार्टअप्स में उद्यमिता को बढ़ावा देने के सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों की पहल व नवाचार की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि यह संवाद राज्य शासन और उद्योगजगत के बीच मजबूत रिश्तों का आधार बनेगा।
MP News: अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने “टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव” के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जीसीसी, ड्रोन, एवीजीसी और सेमीकॉन नीतियों पर चार राउंड टेबल मीटिंग होंगी। टेक डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश फिल्म की प्रस्तुति, विभिन्न इकाइयों का भूमि-पूजन, सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेंस और इन्क्यूबेशन सेन्टर का उद्घाटन, एमओयू साइनिंग और नीति गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठकें भी करेंगे।
MP News: इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र सिंह, एमडी एमपीएसईडीसी आशीष वशिष्ठ, प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुरू प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
