Bokaro : पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट, आतंकवादियों को कहा - शुक्रिया, युवक गिरफ्तार...
Bokaro : बोकारो: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद बोकारो के बालीडीह के मिल्लत नगर के निवासी मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करते हुए एक विवादास्पद पोस्ट डाली। पोस्ट में उसने “थैंक्यू पाकिस्तान” और “शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा” लिखकर अपनी खुशी जाहिर की थी, जिससे मामला तूल पकड़ गया। इसके बाद बोकारो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Bokaro : घटना के अनुसार, कश्मीर के बैसरन घाटी में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें कुछ विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल थे। इस हमले के बाद मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर यह भड़काऊ पोस्ट डाली, जिससे पूरे देश में गुस्सा फैल गया और झारखंड पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जाने लगी।
Bokaro : बोकारो पुलिस के अनुसार, मोहम्मद नौशाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी पूछताछ शुरू कर दी है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है।

Bokaro : मोहम्मद नौशाद के बारे में पता चला कि वह 35 साल का है और बिहार के मदरसे से कुरान की तालीम हासिल की है। फिलहाल वह अपने पिता के साथ बोकारो में रहता है, जबकि उसका एक भाई दुबई में काम करता है। पुलिस के अनुसार, नौशाद अपने भाई के नाम पर आवंटित सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर सक्रिय था।
Bokaro : पूर्व विधायक विंचू नारायण ने भी इस पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बोकारो पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और नौशाद से गहन पूछताछ जारी है।

3 thoughts on “Bokaro : पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट, आतंकवादियों को कहा – शुक्रिया, युवक गिरफ्तार…”