CG Breaking: आग में झुलसी महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव...
CG Breaking: बालोद : बालोद ज़िले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्हाटोला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दो दिन पहले आग में झुलसी एक महिला की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद महिला के पति पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर डौंडी थाना पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की।
CG Breaking: ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि महिला को उसके पति ने लंबे समय से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अंततः उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई थी, जिसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया, जहां उसकी कल मौत हो गई।

CG Breaking: ग्रामीणों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है और महिला को जानबूझकर जलाया गया है। पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने डौंडी थाने में पहुंचकर पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


4 thoughts on “CG Breaking: आग में झुलसी महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव…”