
Policeman Murder in Bihar
Policeman Murder in Bihar : मुंगेर। बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले तीन दिनों में राज्य में दो पुलिसवालों की जान ले ली गई है। मुंगेर जिले में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झगड़ा सुलझाने गए दारोगा संतोष कुमार पर भीड़ ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पहले, बुधवार को अररिया जिले में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा राजीव कुमार मल्ल की भी हत्या कर दी गई थी।
Policeman Murder in Bihar : जानकारी के मुताबिक, मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में शुक्रवार को दो गुटों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झगड़ा शांत करने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाशों ने दारोगा संतोष कुमार पर कटारी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दारोगा को पहले मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया। पटना में इलाज के दौरान दारोगा की जान नहीं बचाई जा सकी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.