
हर्षित कॉर्पोरेट में आयोजित हुआ, "होली के रंग Asian News के संग" कार्यक्रम
रायपुर। होली के पावन अवसर पर Asian News Bharat द्वारा “होली के रंग Asian News के संग” कार्यक्रम का भव्य आयोजन Asian News Bharat के हेड ऑफिस, हर्षित कॉर्पोरेट, आमानाका, रायपुर में किया गया। इस खास मौके पर गणमान्य अतिथियों और साहित्य जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से सिंघानिया बिल्डकॉन के CMD श्री सुबोध सिंघानिया, Asian News Bharat के प्रधान संपादक श्री जय दुबे, Asian News Bharat के ग्रुप एडिटर डॉ. शिशिर उपाध्याय एवं Asian News Bharat परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और होली के पर्व को भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बताया।
होली के इस रंगारंग आयोजन में कवि जगत के महानुभावों ने अपनी कविताओं और हास्य रस से समां बांध दिया। उनकी रचनाओं ने न सिर्फ श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया। कवियों ने होली के रंगों में सराबोर होते हुए भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया, जिससे उपस्थित सभी लोग भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली के पारंपरिक गीतों और लोकनृत्यों ने माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया। उपस्थित मेहमानों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को यादगार बना दिया।
Asian News Bharat के प्रधान संपादक श्री जय दुबे ने कहा, “हमारी संस्था हर त्योहार को सामाजिक समरसता और उत्साह के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है। होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम और सौहार्द का प्रतीक भी है। हम इसी भावना को समाज में स्थापित करना चाहते हैं।”
वहीं, ग्रुप एडिटर डॉ. शिशिर उपाध्याय ने इस आयोजन को एक नई पहचान देने के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “इस तरह के आयोजन हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और समाज में सकारात्मकता लाने का कार्य करते हैं।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.