
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने अमिताव मुखर्जी को अपना नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया है। यह घोषणा गुरुवार को की गई। मुखर्जी, जो अब तक सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, अब 6 मार्च, 2025 से अपनी सेवानिवृत्ति (29 फरवरी, 2028) तक या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे।
मुखर्जी नवंबर 2018 में निदेशक (वित्त) के रूप में एनएमडीसी से जुड़े और मार्च 2023 से सीएमडी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह एनएमडीसी स्टील लिमिटेड और लीगेसी आयरन ओर लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं। 1996 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) अधिकारी और लागत लेखाकार मुखर्जी ने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
उनके नेतृत्व में एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 4.5 करोड़ टन से अधिक उत्पादन कर देश की पहली लौह अयस्क खनन कंपनी बनने का कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में एनएमडीसी स्टील प्लांट को चालू करने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, ऑस्ट्रेलिया में सोने के खनन और वैश्विक विस्तार की रणनीति के जरिए कंपनी को अंतरराष्ट्रीय खनन क्षेत्र में मजबूत स्थिति दिलाई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.