MP News: देवास पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर और एडवाइजरी गिरोह का भंडाफोड़...
देवास। MP News: पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में देवास पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एडवाइजरी और फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 13 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दौरान 60 मोबाइल फोन, 40 कंप्यूटर, 40 सीपीयू, 4 लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
MP News: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये गिरोह फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करता था। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस गिरोह की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विभिन्न तरीकों से भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठते थे। देवास पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर ठगी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
