
StockMarketindia
मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रहा है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार ने ग्रीन जोन में शुरुआत की। दोनों प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी50, हरे निशान के साथ खुले और इनमें लगातार तेजी देखी जा रही है। इससे पहले कई दिनों तक बाजार में भारी गिरावट का दौर रहा था।
सोमवार को बाजार ने हरे निशान में शुरुआत की थी, लेकिन आधे घंटे के भीतर ही इसमें तेज गिरावट देखने को मिली। इसके बाद मंगलवार को भी बाजार लाल निशान में खुला और गिरावट के साथ ही बंद हुआ। हालांकि, बुधवार ने निवेशकों के लिए राहत की सांस लेकर आया है।
बाजार की शुरुआत कैसी रही?
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 215 अंकों की बढ़त के साथ 73,149.35 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.24% की तेजी के साथ 22,136.15 पर शुरू हुआ। सुबह के कारोबार में यह तेजी बरकरार रही। सुबह 9:50 बजे तक सेंसेक्स 540.73 अंकों यानी 0.74% की उछाल के साथ 73,530.66 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी50 में 161.20 अंकों यानी 0.73% की बढ़त देखी गई और यह 22,243.85 पर ट्रेंड कर रहा था।
इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी
बुधवार के शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक उछाल वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, बीपीसीएल और अदानी पोर्ट्स शामिल रहे। ये सभी शेयर मजबूत स्थिति में नजर आए और बाजार की तेजी में अहम योगदान दिया।
इन शेयरों में आई गिरावट
दूसरी ओर, कुछ शेयरों में बुधवार के शुरुआती सत्र में गिरावट दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा उन शेयरों में शामिल रहे, जिनमें नुकसान देखा गया।
इस सकारात्मक बदलाव के साथ, निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि कई दिनों की अस्थिरता के बाद बाजार अब अपनी तेजी को बरकरार रखेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.