
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जगदलपुर के प्रमुख बिल्डर सोमानी परिवार के ठिकानों पर छापा मारा। रायपुर से आई आईटी टीम ने मोतीतालाबपारा स्थित उनके निवास पर सुबह दस्तक दी। एक दर्जन से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं। सोमानी परिवार की बीएमएस कंस्ट्रक्शन एजेंसी बस्तर में निर्माण क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी है, जिसके प्रोप्राइटर श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी हैं। इस छापे से स्थानीय कारोबारी हलकों में खलबली मच गई है।
सूत्रों के मुताबिक, टैक्स चोरी के संदेह में यह कार्रवाई शुरू की गई। जांच पूरी होने पर ही विस्तृत जानकारी सामने आएगी। यह ऑपरेशन सिर्फ जगदलपुर तक सीमित नहीं है; मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी आईटी की टीमें सक्रिय हैं। यह एक बड़े समन्वित अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। सोमानी परिवार का क्षेत्र में दबदबा रहा है, और यह छापा उनके कारोबार और बस्तर के व्यावसायिक परिदृश्य को प्रभावित कर सकता है। जांच देर रात तक चलने की संभावना है, जिसके बाद अधिकारियों का बयान आएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.