दुर्ग और रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर ने की सीएम साय से मुलाक़ात
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और दुर्ग के नवनिर्वाचित महापौरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सीएम हाउस में मुलाकात की। इस दौरान दोनों महापौरों ने अपने-अपने शहर के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की।
बैठक में नगर निगमों के बुनियादी विकास, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर फोकस किया गया। मुख्यमंत्री ने दोनों महापौरों को बधाई दी और कहा कि सरकार नगरीय निकायों के साथ मिलकर जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


2 thoughts on “दुर्ग और रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर ने की सीएम साय से मुलाक़ात”