MP News: दिल्ली में भगदड़ के बाद, इटारसी स्टेशन पर भारी भीड़...
MP News: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पर इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है विगत दिनों दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में लगभग 18 यात्रियों की मौत को लेकर भी इटारसी रेल विभाग अभी तक अलर्ट नहीं हुआ है जबकि इटारसी स्टेशन पर पूरे समय भारी भीड़ देखी जा सकती है।
MP News: इटारसी से 24 घंटों में लगभग 250 से भी ज्यादा यात्री ट्रेनें गुजरती है और चारों दिशाओं में जाने और आने के लिए इटारसी से ट्रेन उपलब्ध होती है यात्रियों के हालात ऐसे होते है कि ट्रेन सीट के बजाय फर्श पर भी बैठकर यात्रा करने को मजबूर होते हैं। रेल विभाग का आरपीएफ स्टाफ ओर जीआरपी स्टाफ प्लेटफार्म पर दिखाई नहीं देते है ऐसे में किसी प्रकार की कोई घटना घटती है तो जिम्मेदार कौन होगा। भारी भीड़ का हमारे इटारसी संवाददाता विनय मालवीय ने जायजा लिया।
