नई दिल्ली। RBI Cuts Repo Rate: बजट 2025 में टैक्स में कटौती के बाद मिडिल क्लास को एक और बड़ा तोहफा मिला हैं भारतीय रिजर्व बैंक ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती (RBI Repo Rate Cut) कर दी है।
RBI Cuts Repo Rate: जिस कारण अब मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है. रेपो रेट में यह कटौती 5 साल बाद की गई हैं इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2020 में रेपो रेट घटाया थां हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया थां आखिरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी फरवरी 2023 में की गई थीं।
RBI Cuts Repo Rate: गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि बैठक में इकोनॉमी डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की गईं गवर्नर ने आगे कहा कि हमने बैठक में फैसला किया है कि रेपो रेट को घटाया जा रहा हैं अब रेपो रेट 6.50 से घटाकर 6.25 किया जा रहा हैं रेपो रेट में कटौती के बाद अब आपके लोन की ईएमआई कम हो जाएगी।
RBI Cuts Repo Rate: गवर्नर ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी चुनौतियों से गुजर रही है. साथ ही वैश्विक स्तर पर महंगाई भी बढ़ रही है। वहीं फेडरल रिजर्व बैंक ने रेट में कई बार कटौती की है। साथ जियो पॉलिटिकल टेंशन भी बढ़ रहा है जिस कारण दुनिया भर की इकोनॉमी पर असर पड़ रहा हैं। गवर्नर ने कहा कि भारतीय रुपया अभी प्रेशर में है, रिजर्व बैंक के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.