मुरैना – MP Morena Breaking : मुरैना जिले में लोकायुक्त की कार्रवाई, ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक के 3 ठिकानों पर हुई है छापामार कार्रवाई, मुरैना जिले के पहाड़गढ़ जनपद पंचायत के कहारपुरा ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं राम अवतार धाकड़, रोजगार सहायक के गांव मनोहरपुरा, कैलारस तथा ग्वालियर घर पर की जा रही है
MP Morena Breaking : कार्रवाई, रोजगार सहायक कर चुका है विदेश यात्राएं, आज सुबह 6:00 बजे तीनों स्थानों पर एक साथ हुई है कार्रवाई, घर की तलाशी में जेवरात , नगदी जमीन तथा मशीन आदि के कागजात मिलने की संभावना है, गहन छानबीन में जुटे हैं लोकायुक्त के तीन दल, लोकायुक्त अधिकारियों ने कुछ भी बताने से किया इनकार।
मुरैना जिले में आज सुबह लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक रामअवतार धाकड़ के तीन ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
MP Morena Breaking
कहाँ हुई कार्रवाई : लोकायुक्त की टीम ने रोजगार सहायक रामअवतार धाकड़ के गांव मनोहरपुरा, कैलारस और ग्वालियर स्थित घरों पर एक साथ दबिश दी। बताया जा रहा है कि रामअवतार धाकड़ मुरैना जिले के पहाड़गढ़ जनपद पंचायत के कहारपुरा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं।
सुबह 6 बजे शुरू हुई कार्रवाई : मिली जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह 6 बजे तीनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। टीम ने घरों को घेरकर तलाशी शुरू कर दी। आशंका जताई जा रही है कि तलाशी में जेवरात, नगदी, जमीन और मशीनरी से जुड़े दस्तावेज मिल सकते हैं।
विदेश यात्राएं भी कर चुका है रोजगार सहायकसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोजगार सहायक रामअवतार धाकड़ विदेश यात्राएं भी कर चुका है, जिसके बारे में लोकायुक्त टीम जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, लोकायुक्त अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। गहन छानबीन के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।
Related
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.