नई दिल्ली। Zero Flying Taxi : बड़ी खबर एयरोस्पेस सेक्टर से आ रही है। एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने India Mobility Global Expo में अपनी Prototype air taxi ‘Zero’ को रिवील कर दिया है। यह टैक्सी ‘Zero’ एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Zero Flying Taxi : क्या हैं इसकी खासियतें
कंपनी ने दावा किया है कि ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप उड़ान के लिए तैयार हो जाएगी। Zero Flying Taxi से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे।
प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया कंपनी के को-फाउंडर शिवम चौहान ने एशियन न्यूज़ से कहा कि वह 2028 तक Flying Taxi Service की शुरुआत बेंगलुरु से करेंगे। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, नोएडा और पुणे जैसे शहरों में एयर टैक्सी सर्विस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग है।
Zero Flying Taxi : का कितना होगा किराया
Zero Flying Taxi में एक ट्रिप की कीमत ओला-ऊबर की प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर रखने की प्लानिंग है। यात्री परिवहन के अलावा, उन्होंने शहरी क्षेत्रों में इमरजेंसी मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्री एयर एम्बुलेंस सर्विस शुरू करने की भी घोषणा की।
भारत की Sarla Thukral, first woman pilot के नाम पर भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर बेंगलुरु स्थित प्लेटफॉर्म ने इसका नाम रखा है। इसे अक्टूबर 2023 में एड्रियन श्मिट, राकेश गांवकर और शिवम चौहान ने स्थापित किया था। सरला एविएशन ने Zero को Flying Taxi Service के लिए डिजाइन किया है। यह अधिकतम 680 किलोग्राम भार ले जा सकती है।
मारुती सुजुकी ने भी दिखाई अपनी फ़्लाइंग कार
मारुति सुजुकी ने भी अपनी फ्लाइंग कार दिखाई, जल्दी ही होगी लॉन्च मारुति सुजुकी ने भी भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में अपनी Prototype model of flying car presented किया है। ब्रांड अपनी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) के साथ मिलकर ये फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार बना रही है। कंपनी ने इसके लिए जापानी स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ पार्टनरशिप की है।
इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों में Electric Flying Taxi Service के रूप में किया जा सकेगा। कंपनी भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग पर विचार कर रही है। कंपनी के Global Automobile Planning Department के असिस्टेंट मैनेजर केंटो ओगुरा ने हाल ही में एक इवेंट में बताया था कि अगर हम make in india के तहत यहां आते हैं, तो फ्लाइंग कार निश्चित रूप से यहां सस्ती होगी।
मोटर और रोटर्स की 12 यूनिट के साथ इसे जापान में 2025 osaka expo में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। शुरुआत में तीन-पैसेंजर एडिशन की रेंज 15 किलोमीटर होगी। इसके पश्चात् 2029 तक इसके डबल होकर 30 किलोमीटर और फिर 2031 तक 40 किलोमीटर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.