बिलासपुर। Bilaspur News : धान के किसान से घूंस लेते वायरल वीडियो पर एक्शन : सरकार किसानों की मदद का कितना भी दावा कर ले मगर धरातल पर तस्वीर इसके उलट ही दिखाई देती है। किसान जब अपनी खून पसीने से कमाया गया धान लेकर खरीदी केंद्र में जाता है
तो उसके साथ क्या कुछ होता है,इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक अधिकारी किसान के धान को अमानक बता कर उससे रसीद काटने की एवज में चार हजार रुपये की मांग कर रहा था।
वो तो भला हो भगवान् का कि बगल खड़े युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब उपायुक्त सहकारिता ने सम्बंधित अधिकारी और अन्य को नोटिस जारी कर चार दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
धान के किसान से घूंस लेते वायरल वीडियो पर एक्शन : जानें पूरा मामला
दरअसल मस्तूरी विकासखंड के धान खरीदी केंद्र गतोरा में एक किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदने का वीडियो वायरल हुआ है। उसी के आधार पर उपायुक्त सहकारिता ने
केंद्र के बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया है। किसान ने 4 हजार रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया है।
Bilaspur News
उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय ने नोटिस में लिखा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र गतौरा तहसील मस्तूरी के प्राप्त शिकायत के संबंध में तहसीलदार मस्तूरी से जांच कराई गई।
तहसीलदार मस्तूरी ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता हर प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व.तुलसाराम निवासी गतौरा के अनुसार धान मण्डी में उपस्थित पंचनामा में राजेंद्र राठौर ने कहा कि धान की क्वालिटी सही नहीं है। इसलिए 4000 रूपये देने पर रसीद कटेगा।
शिकायतकर्ता ने बनवाया वीडियो
फिर शिकायतकर्ता ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया। शिकायतकर्ता के बनाये गये वीडियो में पैसा लेते हुए दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में धान खरीदी केन्द्र गतौरा के खरीदी प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार के माध्यम से वीडियो का पुष्टि कराया गया।
केन्द्र प्रभारी द्वारा वीडियो में पैसा लेते हुए लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं साथ में राजेन्द्र राठौर प्राधिकृत के होने की पुष्टि की गई। तहसीलदार मस्तूरी के जांच प्रतिवेदन अनुसार वीडियो में लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं साथ में राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत के पैसे लेने की शिकायत सही पाई गई।
तहसीलदार मस्तूरी के प्रतिवेदन के आधार पर लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत गतौरा के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रेषित किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.