रायपुर। Raipur City Crime राजधानी रायपुर में क्राइम बेलगाम हो चला है। बीते दिन राजेंद्र नगर थाना के रायपुर कान्वेंट स्कूल के पास छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की लीडिंग आउटडोर एडवर्टाइजमेंट ग्रेसफुल कंपनी के मालिक की कार रोक कर गाली गलौच कर चार अज्ञात आरोपियों ने हॉकी स्टीक से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई, मगर आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर हैं।
Raipur City Crime पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एवेन्यु रेसीडेंटी पवन विहार न्यू राजेन्द्र नगर के रहने वाले विश्वरंजन पुरोहित रात करीब 10:15 अपने आफिस से क्रेटा कार क्रमांक CG 04 LS 3600 से घर लौट रहे थे तभी रायपुर कान्वेट स्कूल के सामने एक्टीवा सवार दो लड़के एक्सीडेंट क्यों किए हो बोलकर उनसे विवाद करने लगे।
Raipur City Crime जिस पर रंजन पुरोहित गाड़ी रोककर उन्हें बताया कि उनसे कोई एक्सीडेंट नही हुआ है तो आरोपी मां बहन की गाली देने लगे हाथ पैर से मारपीट करने लगे। इस दौरान थोड़ी दूर एक मोटर सायकल के पास दो व्यक्ति और खड़े थे वे भी आ गए और सभी एक राय होकर प्रार्थी रंजन पुरोहित को जान से मार देने की धमकी देकर अपने पास रखे हाँकी स्टीक से उसके दोनों पैर एवं कुल्हे पर लगातार वार कर घायल कर दिया।
Raipur City Crime मारपीट की घटना को देखकर लोग इकट्ठा होने लगे तो वे सभी हाँकी स्टीक एवं अपने वाहन सहित वहां से भाग गये। बाद में भीड़ में शामिल लोगों ने उसे उपचार के लिए मेडीसाईन अस्पताल लाकर भर्ती कराया। प्रार्थी घुटना के नीचे तथा बांये पैर के कुल्हे के पास चोंटें आईं हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.