71st National Film Awards
71st National Film Awards: नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान को समर्पित है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2023 की श्रेष्ठ फिल्मों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में शाह रुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला, जबकि रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला। इसके अलावा, फिल्म ’12th फेल’ को बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया, जो इसकी उत्कृष्ट कथा और प्रस्तुति के लिए सराहना बटोर रही है। यह पुरस्कार समारोह भारतीय सिनेमा की विविधता और प्रतिभा को उजागर करता है, जिसमें विभिन्न भाषाओं के कलाकारों को उनके योगदान के लिए मान्यता दी गई। समारोह में देशभर के फिल्म उद्योग के दिग्गज और प्रशंसक शामिल हुए।

71st National Film Awards: फीचर कैटेगरी-
-बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल- ए जैकफ्रुट मिस्ट्री
-बेस्ट फीचर फिल्म- 12th फेल
-बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
-बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
-दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड- मोहनलाल
-बेस्ट डायरेक्शन – द केरल स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
-बेस्ट पॉपुलर फिल्म- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
-बेस्ट तेलुगु फिल्म- भगवंत केसरी
-बेस्ट गुजराती फिल्म- वश
-बेस्ट तमिल फिल्म- पार्किंग
-बेस्ट मलयालम- उल्लोझुक्कू
-बेस्ट कन्नड़ फिल्म- द रे ऑफ होप
-बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (छलिया, जवान)
-बेस्ट मेल सिंगर- प्रेमिस्थुन्ना (बेबी, तेलुगु)
-बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- द केरल स्टोरी
-बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
-बेस्ट मेकअप एंड कॉस्ट्यूम डिजाइनर-सैम बहादुर
-स्पेशल मेंशन- एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर)- एम आर राधाकृष्णन
-बेस्ट साउंड डिजाइन – एनिमल (हिंदी)
-बेस्ट फिल्म क्रिटिक- उत्पल दत्ता (असम)
-बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- हनु-मैन (तेलुगु)
-बेस्ट लिरिक्स- बलगम ( द ग्रुप)- तेलुगु

71st National Film Awards: नॉन फीचर कैटेगरी-
-बेस्ट फिल्म क्रिटिक- उत्पल दत्ता
-बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- गॉड वल्चर एंड ह्यूमन
-बेस्ट स्क्रिप्ट- सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन टू नो (कन्नड़)
-बेस्ट फिल्म- नेकल: क्रॉनिकल ऑफ द पेडी मैन (मलयालम), द सी एंड सेवन विलेज (उड़िया)
-नेकल- क्रॉनिकल ऑफ द पेडी मैन (मलयालम)
-द सी एंड सेवन विलेजेस (उड़िया)
-बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (द फर्स्ट फिल्म) हिंदी
-बेस्ट एडिटिंग (मूवी फोकस) इंग्लिश
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






