रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर 2024 तक 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में देशभर के 2916 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 584 महिला और 2,320 पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे
यह आयोजन वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस महोत्सव में 23 खेलों की तीन सौ विधाएं शामिल होंगी, जैसे कि क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चेस और ब्रिज
Jagdalpur News : बस्तर दशहरा में पहुँचे देवी देवताओं की हुई बिदाई….मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, साथ ही भारतीय T20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे
समापन समारोह में ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता मनु भाकर शामिल होंगी
इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य वन विभाग के जमीनी स्तर के कर्मचारियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.