
14 नवंबर से राजधानी रायपुर में शुरू होगी 24*7 पानी सप्लाई
रायपुर : 14 नवंबर से राजधानी रायपुर में शुरू होगी 24 * 7 पानी सप्लाई मोती बाग टंकी से जुड़े 9 वार्डों के 20000 कनेक्शन से होगी शुरुआत पुरानी लाइन हो जाएगी बंद ,3 दिन ट्रायल शुरुआती 3 दिन शाम से पूरी रात तक चलेगी सप्लाई ,पहले चरण में महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड ,स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, सिविल लाइन वार्ड शहीद पंकज विक्रम वार्ड ,शहीद महामाया मंदिर वार्ड में होगी शुरुआत
प्रभावित वार्ड:
- महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड
- ब्राह्मण पारा वार्ड
- स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड
- मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड
- सिविल लाइन वार्ड
- शहीद पंकज विक्रम वार्ड
- शहीद महामाया मंदिर वार्ड
अतिरिक्त जानकारी:
- पुरानी पानी की लाइनें बंद कर दी जाएंगी।
- यह योजना शहर के जल आपूर्ति को बेहतर बनाने और नागरिकों को सुविधाजनक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।
इस पहल से रायपुरवासियों को जल संकट से राहत मिलेगी और उन्हें निरंतर पानी की सुविधा प्राप्त होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.